Mohammed Siraj performance: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच गया है। आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए रवाना हो जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के मजबूत स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। हालांकि टीम के चयन के बाद से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल में लगातार गिरा है। इन खिलाड़ियों में एक बड़ा नाम मोहम्मद सिराज का है। वर्ल्ड कप टीम में चयन के बाद से सिराज आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सिराज का आउट ऑफ फॉर्म रहना भारतीय कप्तान रोहित शर्मी की टेंशन बढ़ा रहा है।
सिराज के खराब फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन
इंडियन प्रीमियर लीग भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए टी20 वर्ल्ड की तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा। हालांकि सिराज लीग में काफी फिके नजर आए। उन्होंने आईपीएल में 14 मैच में सिर्फ 15 विकेट झटके और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9 से ऊपर का रहा है। खासतौर पर भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप के ऐलान के बाद से उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया। बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 30 अप्रैल को स्क्वॉड की घोषणा की थी। टीम के ऐलान के बाद मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में 5 मैच खेले। जिसमें वह 9 विकेट अपने नाम कर सके।
मोहम्मद सिराज का आईपीएल 2024 में बेस्ट प्रदर्शन पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 मई को हुए मुकाबले में आया। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 43 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय टीम यही चाहती है कि मोहम्मद सिराज जल्द से जल्द अपने लय में लौट आए और मैदान पर शानदार प्रदर्शन करें।
भारत को अगर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम करना है तो मोहम्मद सिराज को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना होगा। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी चोट के कारण चुने नहीं गए हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विरोधी बल्लेबाजों को आउट करने की जिम्मेवारी मोहम्मद सिराज पर होगी। बता दें कि भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का चयन किया गया है। वहीं ट्रैवलिंग रिजर्व में खलील अहमद को जगह मिली है।