T20 World Cup में वेस्टइंडीज के कप्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ चौंकाने वाली हार का कारण बताया

West Indies v England - T20 International Series Third T20I
वेस्टइंडीज की टीम बैटिंग में पूरी तरह फ्लॉप रही

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के क्वालीफायर राउंड में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Team) को स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा। स्कॉटलैंड ने विंडीज को 118 रनों के कुल स्कोर पर आउट कर दिया। इस हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी और हार का कारण भी बताया।

निकोलस पूरन ने कहा कि हमारे लिए मुश्किल टॉस रहा। निश्चित रूप से निराशाजनक प्रदर्शन है। मुझे लगता है कि अब हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और दोनों मैच जीतने होंगे। 160 अच्छा स्कोर था। मध्यक्रम की बल्लेबाजी निराशाजनक रही। हम पिछले कुछ समय से मध्यक्रम में संघर्ष कर रहे हैं और यह जारी है।

विंडीज कप्तान ने आगे कहा कि स्पिनरों के खिलाफ बैटिंग खराब रही। गेंद ज्यादा स्पिन नहीं कर रही थी। अगले दो मैच जीतना जरूरी है। मुझे लगता है कि जब आप खिलाड़ियों के रूप में खराब प्रदर्शन करते हैं, तो आप चाहते हैं कि अगला गेम जल्दी आए। मुझे नहीं लगता कि हम संतुष्ट थे। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पावरप्ले के बाद निराशाजनक रहे।

गौरतलब है कि स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 160 रनों का कुल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम बैटिंग में पूरी तरह से फ्लॉप रही। मुकाबले में 9 गेंद शेष रहते वेस्टइंडीज की टीम 118 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। इस तरह स्कॉटलैंड ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ नामीबिया ने भी कुछ ऐसा ही किया और जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by निरंजन