भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस समय बेहतरीन दौर से गुजर रहें हैं। सुपर 12 के सभी मुकाबलों में उन्होंने सफलताएं हासिल की हैं और अभी तक कुल 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। कल बांग्लादेश (IND v BAN) के खिलाफ भी उन्होंने अंतिम ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की, जिसके चलते टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से जीत प्राप्त हुई। अर्शदीप सिंह की तारीफ अपने देश में तो हो ही रही है, साथ ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अर्शदीप को लेकर बड़ी बात बोली है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, तेज गेंदबाज वकार यूनिस, पूर्व कोच मिस्बाह उल हक़ और दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया का बेहतरीन भविष्य बताया है। वसीम अकरम ने कहा कि, 'एशिया कप में मैंने इस गेंदबाज का टैलेंट देखा था और अब वह उसी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहा है। साथ ही शोएब मलिक ने बताया कि, 'एशिया कप के दौरान अर्शदीप सिंह कई मैचों में महंगे भी साबित हुए और उनसे एक ऐसा कैच भी छूटा, जिससे उनकी कड़ी आलोचना हुई लेकिन उन्होंने अपना आत्मविश्वास नहीं गिरने दिया जिसकी बदौलत उनका यह प्रदर्शन निखर कर आ रहा है।'
पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी अर्शदीप को लेकर कहा कि, 'वह भारतीय टीम का फ्यूचर हैं। उनके पास दोनों दिशा में गेंद को स्विंग करने की कला और मुझे लगता है कि वह जल्द ही टेस्ट मैच भी खेलते हुए नजर आयेंगे।'
मिस्बाह उल हक़ ने उनकी डेथ गेंदबाजी को लेकर बताया कि, 'नई गेंद से तो उनको महारथ हासिल है लेकिन अंतिम ओवरों में वह यॉर्कर लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं और बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने एक गेंद के अलावा सभी गेंद बल्लेबाज की जड़ में डाली, जिससे वह बड़े शॉट नहीं खेल पाए।