तमीम इकबाल ने अपनी वापसी पर दी हैरान करने वाली प्रतिक्रिया, विश्व कप का भी किया जिक्र

मैं अब तक के परिणाम से काफी खुश हूं :तमीम इकबाल  (Pic Credit: AFP Photos)
मैं अब तक के परिणाम से काफी खुश हूं : तमीम इकबाल (Pic Credit: AFP Photos)

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने वनडे विश्व कप में अपनी वापसी को लेकर बड़ी बात कही है। तमीम ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि वे इस बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी चोट से उबर जाएंगे और विश्व कप में अपने टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

तमीम को पीठ की चोट के कारण आगामी एशिया कप से भी बाहर रखा गया है ताकि वे अपना रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम को पूरा कर के पूरी तरह फिट हो जाएं। माना जा रहा है कि तमीम विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ वापसी करेंगे।

अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द वापसी करूंगा - तमीम इकबाल

नॉट आउट नोमान नमक क्रिकेट प्लेटफार्म से बात करते हुए इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने वापसी पर बात की साथ ही साथ उन्होंने अपने चोट से उबरने की स्तिथि के बारे में बताया और कहा,

अगर रिहैबिलिटेशन की बात करें तो, ये अच्छा जा रहा है। मुझे लगता है कि जिस तरह से मेरी योजना बनी हुई और उस हिसाब से हम सही राह पर हैं। मैं अब तक के परिणाम से काफी खुश हूं और मैंने अभी तक पीठ दर्द की कोई शिकायत नहीं की है और मुझे इंजेक्शन लेने के बाद से कोई बड़ा दर्द नहीं महसूस हो रहा। एक-दो दिन थोड़ी अकड़न हुई थी मगर मैं अभी बहुत खुश हूं। और जो भी मेरे इस रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में शामिल हैं चाहे वो नए मैनेजर किरोन थॉमस हो, राष्ट्रीय टीम फिजियो बायजिद हो या फिर राष्ट्रीय टीम ट्रेनर निक हो, सभी इस प्रक्रिया से खुश हैं। अगर हम इसी तरह आगे बढ़ते रहें तो, जिस सीरीज से मैं वापसी करने का लक्ष्य बना रहा हूं शायद मैं उसके लिए खुद को उपलब्ध करा सकूं।

उन्होंने आगे अपने नेट सेशन में प्रैक्टिस करने को लेकर भी बात की और कहा,

मुझे लगता है कि 7 सितंबर से मैं फुल नेट सेशन में भाग ले सकूंगा और इसपर कोई पाबंदी नहीं होगी कि मैं ये नहीं कर सकता या वो नहीं कर सकता। आपने देखा होगा कि शुरुआती 2 दिनों में मैंने सिर्फ थ्रो डाउन का सामना किया था मगर आज के बाद से मैं थ्रो डाउन के लिए स्टिक का भी इस्तेमाल कर सकूंगा। जिस तरह से योजना बनाई गई थी उस राह पर चीज़ें हर दिन सही हो रही हैं और ऐसा कोई दिन नहीं होता जब हम किसी कारण से कुछ नहीं कर पाते।

Quick Links

App download animated image Get the free App now