बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने कल, 6 जुलाई को अचानक से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का बड़ा फैसला ले लिया था। लेकिन अब उन्होंने 24 घंटे बाद ही इस फैसले पर पलटी मार ली है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) से मुलाकात होने के बाद तमीम इकबाल ने संन्यास से वापस आने और फिर से बांग्लादेश के लिए खेलने की घोषणा कर दी है।
प्रधानमंत्री आवास पर आज तमीम इकबाल को PM शेख हसीना ने मिलने के लिए बुलाया और उनसे इस सन्दर्भ में बातचीत की। जिसके बाद तमीम इकबाल ने PM हाउस के बाहर अपने संन्यास को रद्द करने का फैसला लिया है और कहा कि, 'आज दोपहर को प्रधानमंत्री ने मुझे अपने घर पर आमंत्रित किया। उन्होंने मुझे डांटा और फिर से खेलने के लिए कहा, इसलिए मैंने इस समय संन्यास से बाहर आने का फैसला किया है। उन्हें ना कहना मुश्किल था।'
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट ने सुबह बुलाई थी इमरजेंसी मीटिंग
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उनके इस फैसले से हैरान है कि वर्ल्ड कप से तीन महीने पहले उन्होंने अचानक संन्यास क्यों लिया। इसलिए बीसीबी प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने सिटी होटल में बोर्ड डायरेक्टर्स के साथ इसको लेकर एक इमरजेंसी मीटिंग भी की। इसको लेकर उन्होंने कहा, 'तमीम इकबाल के अचानक संन्यास की वजह से हमें ये मीटिंग करनी पड़ी। मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि हमारी लगातार बातचीत होती रहती थी। वो टीम के कप्तान थे तो तीन दिन पहले भी हमने उनसे बात की थी। आज भी मेरी उनसे बात हुई थी और मुझे बिल्कुल नहीं आइडिया था कि वो इस तरह का कोई फैसला लेंगे। उन्होंने कहा था कि वो अगले चैंपियंस ट्रॉफी तक खेलेंगे।'
नजमुल हसन ने आगे बताया कि, 'इसके बाद जलाल भाई (बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन) से उनकी वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर बात हुई थी। वर्ल्ड कप नजदीक है और इसी वजह से कप्तानी में बदलाव की बात नहीं हुई थी। इस तरह के प्लेयर का अचानक संन्यास लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उनसे लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रहा हूं। किसी भी कप्तान का टूर्नामेंट के बीच में संन्यास लेना सही नहीं है। अगर वो चाहे तो हम उनको एक बेहतरीन फेयरवेल देना चाहते हैं।'