बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद (Taskin Ahmed) ने कहा कि उन्हें अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद है। तास्किन अहमद को आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी और तब से वो क्रिकेट एक्शन से दूर हैं।
बांग्लादेश के नए तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा माने जा रहे तास्किन अहमद आयरलैंड के खिलाफ मौजूदा तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी फिट नहीं हुए हैं। बता दें कि बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।
तास्किन अहमद ने अपना रिहैब प्रोग्राम पूरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'रिहैब प्रक्रिया अच्छी चल रही है और काफी सुधार हुआ है। उम्मीद है कि एक या डेढ़ सप्ताह में मैं दोबारा गेंदबाजी करूंगा। शुरुआत में मैंने कम जान लगाकर गेंदबाजी की क्योंकि मेरी प्रगति पूरी तरह रिकवरी पर निर्भर थी। मुझे उम्मीद है कि अफगानिस्तान क खिलाफ सीरीज से पहले फिट हो जाऊंगा।'
बांग्लादेश को जून में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलना है, जिसमें एक टेस्ट, तीन वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि तास्किन अहमद की चोट से उन्हें सीख मिली है।
हथुरुसिंघा ने कहा, 'तास्किन के साथ जो हुआ, वो हमारे लिए आंख खोल देने वाला पल रहा। हमें ध्यान देना होगा कि वो कितना क्रिकेट खेले और कैसे एशिया कप व वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के लिए उन्हें फिट रखें।'
तास्किन अहमद भी ट्रेनिंग कर रहे हैं कि जब टीम को जरुरत पड़े तो वो तैयार रहे। उन्होंने कहा, 'हमारे बीसीबी कोच, डॉक्टर, सेलेक्टर्स मेरी चोट को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने पहले ही योजना बना ली है कि वो मुझे कब और कहां खेलते हुए देखना चाहते हैं। टीम प्रबंधन चाहे या मुझे ना खिलाना चाहे, लेकिन यह खिलाड़ी के रूप में मेरी जिम्मेदारी है कि खुद को तैयार रखूं ताकि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं।'