न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से बांग्लादेश का दिग्गज तेज गेंदबाज हुआ बाहर

India Cricket WCup
इंजरी की वजह से तस्कीन अहमद टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) उपलब्ध नहीं रहेंगे। इंजरी की वजह से तस्कीन अहमद ने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। तस्कीन के मुताबिक वो अपने कंधे की चोट से रिकवर कर रहे हैं और इसी वजह से इस सीरीज में अभी नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अपना रिहैबिलिटेशन शुरु करेंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज तक फिट हो सकते हैं।

तस्कीन अहमद इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। इस सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा। तस्कीन को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से उन्हें कुछ मैचों से बाहर भी बैठना पड़ा था।

रेस्ट के बाद मैं रिहैबिलिटेशन शुरु करुंगा - तस्कीन अहमद

तस्कीन के मुताबिक वो इंजरी के साथ वर्ल्ड कप में खेल रहे थे और इसी वजह से उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने कहा,

मुझे कंधे में दिक्कत थी और उस इंजरी के साथ मैं खेल रहा था। इसी वजह से मैं अपने पूरे लय में गेंदबाजी नहीं कर पाया। मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लूंगा। मैं कुछ रेस्ट के बाद रिहैबिलिटेशन शुरु करना चाहता हूं। उम्मीद है कि मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज तक फिट हो जाउंगा।

आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप के बाद वापस घर लौट चुकी है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। बांग्लादेश की टीम सिर्फ दो ही मुकाबले जीत पाई। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद गेंदबाजी कोच एडन डोनाल्ड ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। तस्कीन अहमद के मुताबिक टीम को डोनाल्ड की कमी काफी खलेगी, क्योंकि उनके साथ काम करने में काफी मजा आ रहा था। मैं आगे के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment