भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आगामी श्रीलंका (IND v SL) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में रेस्ट पर हैं। लेकिन ऐसे में उन्होंने बल्लेबाजी अभ्यास नहीं छोड़ा है। अय्यर ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अभ्यास करते समय अपनी बल्लेबाजी पर कमेंट्री करते हुए नजर आये हैं।श्रेयस अय्यर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 'बल्लेबाजी के दौरान मेरी सोच की एक झलक पाने के लिए साउंड ऑन करें यानी वह अपने फैंस को दिखा रहे हैं कि जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो किस प्रकार से गेंद पर प्रहार और अपने आप से बात करते हुए नजर आते हैं।'श्रेयस अय्यर ने सबसे पहले वीडियो में गेंदबाज को नॉकिंग करवाने को कहा। उसके बाद उन्होंने अपने आप को तैयार किया और कहा कि, 'कम ऑन, अब यह कहा गेंद करने वाला है लेकिन मैं मिडविकेट के ऊपर से शॉर्टआर्म जैब खेलने वाला हूँ। गेंदबाज की गेंद ऑफ साइड पर आई और उन्होंने कवर्स की तरफ शॉट खेला और बोले कि, 'ओह्ह नो।' अगली गेंद पर उन्होंने मिड ऑफ़ की तरफ शॉट खेलने का सोचा और वहीं शॉट मारा और उन्होंने खुद को चार रन दिए। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई गेंदें खेली जिसमें उनका गुस्सा नजर आया तो धैर्य भी दिखा।कोलकाता में छक्का होता ये - श्रेयस अय्यरअपनी बल्लेबाजी की कमेंट्री को जारी रखते हुए श्रेयस अय्यर ने एक शॉट सामने की तरफ खेला और इसे छक्का बताया लेकिन गेंदबाज ने उनकी बात को नकारा जिस पर अय्यर ने जवाब में कहा कि, 'क्या, वो लम्बा बाउंड्री है। कोलकाता में छक्का है ये।' इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने कहा कि गैप में ये शॉट और चार रन। अंत में उन्होंने अपनी सबसे चुनौतीपूर्ण गेंद का पहले आकलन करते हुए कहा कि, 'अब गेंद छोटी आएगी और मैं शॉट खेलूँगा।' View this post on Instagram Instagram Post