टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय क्रिकेट के मैदान से दूर शानदार तरीके से अपना समय व्यतीत कर रहें हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया का नेतृत्व किया था लेकिन एकदिवसीय सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया, जिसके बाद वह अपने घर लौट आये और परिवार संग समय बिताया। लेकिन अब वह दुबई में अपने कुछ पुराने साथी खिलाड़ियों के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आये हैं। ऐसे में उन्होंने अपने विज्ञापनों के लिए भी समय निकाला और इस दौरान शूट के मस्ती भरे क्लिप्स भी अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर शेयर किये हैं।
हार्दिक पांड्या इस मजेदार वीडियो में मस्ती करते हुए नजर आये और कई बिहाइंड द सीन्स भी शेयर किये हैं। इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि सेट पर, 'इस तरह रहा अंदाज़।' उनके इस वीडियो पर उनकी पत्नी ने भी कमेन्ट किया और स्टार शेयर करते हुए प्यार जताया। हार्दिक पांड्या ने इससे पहले अपने बेटे संग अपने घर पर समय बिताया और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किये थे।
इस बीच हार्दिक ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की है। सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें हार्दिक और धोनी एक साथ हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये फोटो दुबई की है। इन दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए दिखाई दिए हैं।
हार्दिक की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। वहीं बे ओवल में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने 65 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम की मदद से टाई रहा था और भारत ने टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।