भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय मैदान से दूर अपना समय अच्छे से व्यतीत कर रहें हैं। हाल ही में उन्होंने उतराखंड जाकर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के संग मंदिरों के दर्शन किये, तो कई विज्ञापनों के लिए भी शूटिंग की है। इस दौरान उन्होंने इन्स्टाग्राम पर अपने कुछ वीडियो शेयर किये, जो उनके कैमरे में कैद हुए कुछ मजेदार लम्हों को दर्शा रहे है। हाल ही में उन्होंने अपनी शूटिंग के दौरान बिहाइंड द सीन शूट किये और उनको अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है।विराट कोहली ने अपने VKCAM के जरिये एक वीडियो इन्स्टाग्राम पर डाला, जिसमें वह एक इंटरव्यू के शूट के वीडियो शेयर करते हुए नजर आये। इस वीडियो में मशहूर एक्टर और होस्ट मनीष पौल भी नजर आये हैं और साथ ही उन्होंने इस दौरान कुछ फोटो शूट भी करवाए। विराट कोहली ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'स्नीक पीक' यानी ताका झांकी। View this post on Instagram Instagram Postन्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल का नाम शामिल है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान से दूर भले ही हो लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम जारी रखा है। विराट कोहली कुछ दिनों बाद बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़ जायेंगे और एकदिवसीय व टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आयेंगे।आपको बता दें कि विराट कोहली हाल ही में टी20 विश्व कप खेल कर लौटे हैं। टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर हैं, जहाँ तीन टी20 और 3 ही एकदिवसीय मैचों का आयोजन हुआ, लेकिन इन सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया। न्यूज़ीलैंड एक खिलाफ टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में जीत हासिल की लेकिन वनडे सीरीज को 1-0 से गंवा दिया।