'Asia Cup कोई फाइनल फिटनेस टेस्ट नहीं है', रोहित शर्मा ने अजीब सवाल पर हंसते हुए दिया मजेदार जवाब

Rohit Sharma
पत्रकार के सवाल पर हंस पड़े रोहित

भारत (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम के इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। दरअसल, 2 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बड़े मैच से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उनसे सवाल पूछा गया कि वह इस एशिया कप टूर्नामेंट को विश्व कप से पहले फाइनल फिटनेस टेस्ट मानेंगे।

एक पत्रकार के सवाल पर हंस पड़े रोहित

रोहित ने हंसते हुए इस सवाल का जवाब दिया और इस टूर्नामेंट के महत्व और इसके ऐतिहासिक इतिहास के बारे में बात की। भारतीय कप्तान ने कहा कि,

"किसी भी तरह से, यह कोई फिटनेस टेस्ट या कोई अन्य चीज़ नहीं है। यह शीर्ष 6 एशियाई टीमों के बीच खेला जाने वाला एक टूर्नामेंट है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। अतीत में, इसका बहुत बड़ा इतिहास रहा है। तो हां, फिटनेस टेस्ट, फिटनेस कैंप, और वो सब बेंगलुरु में किया गया था। अब, हमें आगे बढ़ना होगा और मैच खेलना होगा। हम देखेंगे कि इस टूर्नामेंट में हम क्या उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।"

आपको बता दें कि एशियाई क्रिकेट टीमों के लिए एशिया कप का शुरू से काफी महत्व रहा है। अभी तक भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिन्होंने 6 बार एशिया कप का ताज अपने सर पर पहना है। इन दोनों टीमों के अलावा पाकिस्तान ने भी अभी तक 2 बार एशिया कप जीता है। इन तीन टीमों के अलावा कोई भी टीम आजतक एशिया कप जीत नहीं पाई है।

पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, जिसका फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में हुआ था। फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर छठीं बार एशिया कप अपने नाम किया है। इस बार 6 टीम एशिया कप खेलने पहुंची हैं, जिनमें से नेपाल एक ऐसी टीम है, जिसने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now