टीम इंडिया का टी20 रैंकिंग में दबदबा बरकरार, इंग्लैंड और पाकिस्तान से बहुत आगे निकली

Rahul
New Zealand v India - 2nd T20
टी20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वार्षिक टीम रैंकिंग का ऐलान कर दिया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया पहले से ही नंबर एक पर कायम थी और अब वार्षिक रैंकिंग में भारतीय टीम ने 2 और रेटिंग पॉइंट्स अपने खाते में डाल लिए हैं। इस हिसाब से टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत के पास 267 अंक हो गए हैं और वह नंबर 1 पर अपना दबदबा बनाये हुए है। भारतीय टीम के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम इंग्लैंड मौजूद हैं जिसके पास 259 अंक मौजूद है।

मई, 2020 के बाद का प्रदर्शन इस नई टी20 रैंकिंग्स में शामिल किया गया है। आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में भारतीय टीम टॉप पर है तो इंग्लैंड दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड टीम ने 2 पायदान की छलांग लगाईं और 5वें से तीसरा स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच केवल 3 रेटिंग अंको का फासला है। इनके बाद 256 रेटिंग अंक के साथ नंबर 3 पर न्यूजीलैंड, 254 रेटिंग अंक के साथ नंबर 4 पर पाकिस्तान और नंबर 5 पर दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूद है। हैरान करने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी दिग्गज टीमों ने टॉप 5 में भी जगह नहीं बना पाए।

भारतीय टीम के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों और प्रदर्शन को लेकर आईसीसी ने कहा कि, 'टी20 वर्ल्ड कप 2021 तक भारतीय टीम एक औसतन टीम थी लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल तक का सफ़र तय किया। मई, 2020 से भारत को केवल एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में श्रीलंका के विरुद्ध हार मिली है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2022 में एक टी20 सीरीज ड्रॉ रही। भारतीय टीम ने इस साल की शुरुआत से भी टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और फ़िलहाल टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास है।

Quick Links