हैदराबाद में हुए पहले वनडे मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) पर भारी जुर्माना लगाया है। न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज (IND v NZ) का पहला मैच टीम इंडिया ने रोमांचक ढंग से 12 रनों से अपने नाम किया। लेकिन आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के चलते टीम इंडिया पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भारत को अपने लक्ष्य से तीन ओवर कम करार दिया। निर्णय पर पहुंचने से पहले समय मैच फीस को ध्यान में रखा गया था।
टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जो आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहे थे।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार की गलती
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑन-फील्ड अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर के एन अनंतपद्मनाभन और चौथे अंपायर जयरामन मदनगोपाल द्वारा लगाए गए अपराध को स्वीकार कर लिया, जिसके चलते औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने कीवी टीम के सामने 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही। कीवी टीम ने पहले छह विकेट 131 रनों पर गँवा दिए लेकिन माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने 7वें विकेट के लिए 162 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की। माइकल ब्रेसवेल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया।
मैच के आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने माइकल ब्रेसवेल का विकेट लेकर भारतीय टीम को रोमांचक जीत दिला दी लेकिन क्रिकेट दर्शकों के दिल माइकल ब्रेसवेल की तूफानी पारी ने जीत लिए। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 21 जनवरी को दूसरा मैच रायपुर के मैदान पर खेला जायेगा।