"हम वर्ल्ड कप जीतने नहीं आये", IND v BAN मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान का चौंकाने वाला बयान

Rahul
Bangladesh v India - ICC Cricket World Cup 2019
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इस टूर्नामेंट में हुए बड़े उलटफेरों के उदाहरण दिया

T20 World Cup 2022 में कल भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एक अहम मुकाबला खेला जायेगा। इस मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदें बरक़रार रखेगी, जबकि हारने वाली टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लेकिन उससे पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। उनके मुताबिक़ उनकी टीम टी20 विश्व कप जीतने नहीं आई है। ऐसे में अगर वह भारत के खिलाफ मुकाबला जीतते है, तो यह टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर होगा, जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं।

मैच से पहले हुई प्रेस वार्ता में शाकिब अल हसन ने हैरान करने वाले बयान में संक्षिप्त में कहा कि, मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन और फुल हाउस मैच होगा। क्योंकि भारत जहां भी खेलता है उसे अच्छा समर्थन मिलता है। भारत इस मैच में प्रबल दावेदार है। वे यहां विश्व कप जीतने आए हैं, हम यहां विश्व कप जीतने के लिए नहीं हैं। आप स्थिति को समझ सकते हैं, अगर हम भारत के खिलाफ जीत जाते हैं, तो यह एक उलटफेर होगा और हम भारत के खिलाफ उलटफेर करने की पूरी कोशिश करेंगे।

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब ने इस टूर्नामेंट में हुए बड़े उलटफेरों के उदाहरण देते हुए कहा कि, 'हम अपने बाकी बचे दो मैचों में अच्छा खेलना चाहते हैं। अगर हम भारत या पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर पाते हैं, तो यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी। कागजों पर दोनों टीमें हमसे बेहतर हैं, अगर हम अच्छा खेलते हैं और हमारा दिन रहा तो कोई कारण नहीं होगा कि हम जीत नहीं सकते। हमने आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराते हुए देखा है। अगर हम ऐसा करने में सक्षम हैं, तो मुझे खुशी होगी।

बांग्लादेश का भारत से मुकाबला कल होगा तो पाकिस्तान से 6 नवम्बर को टीम भिड़ेगी, जिसके लिए टीम के कप्तान हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

Quick Links

Edited by Rahul