'हमारी शादी नहीं हो सकती', शिखर धवन को हुमा कुरैशी ने किया मना, देखें वायरल वीडियो

शिखर धवन और हुमा कुरैशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
शिखर धवन और हुमा कुरैशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भले टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो अभी भी अपने फैंस का मनोंरजन करने का कोई भी मोका नहीं छोड़ते हैं। गब्बर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो साझा करते रहते हैं जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) भी नजर आ रही हैं। इस इंस्टा रील में धवन और हुमा फ़ोन पर बात करते दिख रहे हैं।

Ad

दरअसल, इस वीडियो में फोन पर हुमा, शिखर धवन से पंजाबी में कहती हैं कि हमारी शादी नहीं हो सकती है। इस पर शिखर धवन जवाब देते हुए पूछते हैं, क्यूँ? कल ही तो हमारी शादी है। फिर हुमा कहती हैं ओह! फोन आपको लग गया। इसके बाद, धवन हंसते हुए फोन काट देते हैं लेकिन फोन काटने के बाद उन्हें समझ आता है कि हुमा ने यह क्या बोल दिया। वह ऐसा एक्सप्रेशन देते हैं, जैसे कि उनके साथ कोई धोखा हो रहा हो।

Ad

धवन-हुमा के इस मजेदार वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, भाई कुछ तो गड़बड़ है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं हुआ शिखर धवन का चयन

इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। हाल ही में बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया जिसमें शिखर धवन का नाम शामिल नहीं है। बता दें कि धवन ने अपना आखिरी मैच पिछले वर्ष दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और तब से उनकी टीम में वापसी नहीं हुई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, अक्षर पटेल।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications