यह साल क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है। साल की शुरुआत से फैंस को एक के बाद एक क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को मिल रहे हैं। पिछले दो महीनों से आईपीएल (IPL 2023) का रोमांच जारी है और इसके ठीक बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का घमासान 7 जून से शुरू हो जायेगा, जिसके लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के ज्यादातर खिलाड़ी लंदन पहुंच गए हैं और अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वाड की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है जिसमें कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) समेत टीम के अन्य सदस्य बस में बैठकर आईपीएल के फाइनल मैच को एन्जॉय करते दिख रहे हैं।
बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन का आज फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जा रहा है, जिसमें GT पहले बल्लेबाजी कर रही है। टूर्नामेंट की बाकी टीमें जो प्लेऑफ और लीग स्टेज से बाहर हो गई थी। उन टीमों के भारतीय खिलाड़ी जो WTC के लिए टीम में चुने गए हैं वह लंदन पहुंच गए हैं और उन्होंने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है।
इस बीच सोमवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जब अपना ट्रेनिंग सत्र पूरा किया और टीम बस में बैठकर होटल वापिस आ रहे थे तो मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम के अन्य सदस्य बस में लगे टीवी पर फाइनल मैच को देखते हुए एन्जॉय करते दिखाई दिए।
आप भी देखें तस्वीरें:
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे आईपीएल के फाइनल मैच के हो जाने के बाद कुछ दिनों में टीम इंडिया के स्क्वाड को ज्वाइन करेंगे।
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी और स्टैंड बाय प्लेयर्स
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट , इशान किशन।
स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।