टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने नए किट स्पोंसर के रूप में एडिडास से बीसीसीआई (BCCI) ने साल की शुरुआत करार किया था। हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में भारत ने जो जर्सी पहनी थी उसे एडिडास ने ही बनाया था। इस मुकाबले से कुछ दिन पहले एडिडास ने भारत के तीनों फॉर्मेटों में पहनी जानी वाली नई जर्सियों का अनावरण एक खास वीडियो के जरिये किया था। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक फोटोशूट भी करवाया था जिसमें सभी खिलाड़ी नई किट पहने दिखे थे। इस फोटोशूट के दौरान खिलाड़ियों के बीच काफी मस्ती मजाक हुआ था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।दरअसल, बीते शुक्रवार को एडिडास इंडिया ने अपने अधिकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय खिलाड़ियों के फोटोशूट का एक वीडियो साझा किया जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह समेत टीम के अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इसमें भारत की महिला टीम के खिलाड़ी भी नई जर्सी में पोज देती दिखाई दे रही हैं। शूट के दौरान इन सभी ने मिलकर खूब एन्जॉय किया।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतबल है कि टीम इंडिया की इन जर्सियों में कंधे के दोनों तरफ तीन पट्टियां हैं और छाती में भी दायीं तरफ तीन पट्टियां हैं, जो नीचे से ऊपर की तरफ बढ़ते क्रम में हैं। वनडे और टी20 की जर्सी नीले रंग की हैं। एक जर्सी गाढ़े नीले रंग की है और दूसरे हल्के रंग में है। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि इनमें से कौन सी जर्सी वनडे की है और कौन सी टी20 की।एडिडास 2028 तक भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर बना रहेगा। इसके लिए एडिडास को हर मैच के लिए बीसीसीआई को 75 लाख रुपये भुगतान करेगी। भारत की पुरुष, महिला और अंडर-19 टीमों की जर्सी एडिडास ही बनाएगा।