IND vs AUS: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अपना सबसे बड़ा वनडे स्‍कोर

India Australia Cricket
सूर्यकुमार यादव ने केवल 37 गेंदों में छह चौके और छह छक्‍के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने बल्‍लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को इतिहास रचते हुए ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ अपना सबसे बड़ा वनडे स्‍कोर बनाया। इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 399 रन बनाए।

भारतीय टीम ने 10 साल का अपना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले भारत ने 2013 में बेंगलुरु में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 383 रन बनाए थे, जो कि कंगारू टीम के खिलाफ उसका सबसे बड़ा वनडे स्‍कोर था।

वैसे, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इतिहास में भारत ने चौथा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के नाम दर्ज है। इंग्‍लैंड ने 2018 में नॉटिंघम में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 481 रन बनाए थे।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है। यह मैच शायद ही कोई फैन भूल सकेगा। 2006 में प्रोटियाज टीम ने जोहान्सबर्ग में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 434 रन के लक्ष्‍य का सफल पीछा करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 438 रन बनाए थे।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इतिहास में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर दक्षिण अफ्रीका ही काबिज है। दक्षिण अफ्रीका ने 2023 में सेंचुरियन में 5 विकेट खोकर 416 रन बनाए थे। भारतीय टीम लगातार दो अलग-अलग स्‍कोर के साथ टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्‍कोर

  • 481/6 - इंग्‍लैंड, नॉटिंघमशायर, 2018
  • 438/9 - दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2006
  • 416/5 - दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2023
  • 399/5 - भारत, इंदौर, 2023
  • 383/6 - भारत, बेंगलुरु, 2013

बता दें कि भारत की तरफ से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) ने शानदार शतक जमाए। कप्‍तान केएल राहुल (52) और सूर्यकुमार यादव (72*) ने उम्‍दा पारियां खेलकर टीम को रिकॉर्ड स्‍कोर तक पहुंचाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now