भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गिनती मौजूदा समय में सीमित ओवरों के फॉर्मेट में सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से हार्दिक पांड्या ही भारत की और से टी20 फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं। वनडे फॉर्मेट में भी अब बीसीसीआई ने उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंप दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद, हार्दिक ने अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ उदयपुर में दोबारा शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। इसी के साथ आज, 4 मार्च को पांड्या ने अपनी पत्नी नताशा को जन्मदिन पर विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट किया है।
बता दें कि, नताशा पेशे से एक बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल हैं और आज वो अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी और नताशा कुछ चुनिंदा तस्वीरों को दिखाया है।
वीडियो को शेयर करते हुए पांड्या ने कैप्शन में लिखा,
हैप्पी बर्थडे माई बेबी, हर गुजरते दिन के साथ मैं तुम्हें और भी ज्यादा प्यार करता हूं।
इस पोस्ट को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करके नताशा को जन्मदिन विश कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे हार्दिक पांड्या
ऑस्ट्रेलिया इस समय भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है और इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी, जिसकी शुरुआत 17 मार्च को खेलने वाले मैच से होगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे। बता दें कि, रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहला मैच नहीं खेलेंगे। यह पहला मौका होगा जब पांड्या वनडे में टीम की कप्तानी करेंगे।