'यह मेरा सबसे बड़ा अहसास है', चोटिल ऋषभ पन्त ने किया बड़ा खुलासा

England v India - 2nd Vitality IT20
ऋषभ पन्त मैदान पर जल्द वापसी करना चाहते है

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले साल के अंत में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उनका इलाज सबसे पहले देहरादून के अस्पताल और फिर मुंबई के स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में चला। अब वह अस्पताल से घर लौट आये है और अपनी रिकवरी और जल्द ठीक होने पर लगातार ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने IANS को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वह किस प्रकार से इन मुश्किल भरे दिनों से गुजर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी वापसी और रिकवरी पर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

ऋषभ पन्त ने अपनी रिकवरी और चोट को लेकर बताया कि वह जल्द ही ठीक होना चाहते है और क्रिकेट खेलना चाहते है लेकिन इस दौरान वह जिस प्रक्रिया से गुजर रहे हैं उसका एहसास भी उन्होंने पहली बार महसूस किया है। उन्होंने सन्दर्भ में बताया है। ऋषभ पन्त ने कहा है कि, 'मैं छोटी-छोटी बातों का भी आनंद ले रहा हूं, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते थे। मेरे एक्सीडेंट के बाद से जैसे ब्रश करना, धूप में बैठना इन सभी चीजों का लुत्फ़ उठा रहा हूँ। क्योंकि अपने लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश करते हुए हम कई चीजें भूल जाते हैं। लेकिन यह पिछले कुछ महीनों में मेरा सबसे बड़ा अहसास रहा है।'

ऋषभ पन्त मैदान पर जल्द वापसी करना चाहते है

ऋषभ पन्त ने इस इंटरव्यू के एक भाग में अपनी सेहत और क्रिकेट में वापसी को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया रखी है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'मैं अब काफी बेहतर हूं और ठीक होने के साथ-साथ अच्छी रिकवरी कर रहा हूं। उम्मीद है कि भगवान की कृपा और मेडिकल टीम के सहयोग से मैं जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा। मैं क्रिकेट में वापसी का इंतजार नहीं कर सकता, जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। मुझे क्रिकेट की याद आती है क्योंकि मेरा जीवन सचमुच इसी के चारों ओर घूमता है लेकिन मैं अब अपने पैरों पर खड़े होने पर अपना ध्यान लगा रहा हूं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications