VIDEO : भारतीय बल्लेबाज ने की टेनिस बॉल से प्रैक्टिस, लगाए बड़े शॉट

Australia v India - T20 Game 1
Australia v India - T20 Game 1

टीम इंडिया (Team India) के लिए न्यूज़ीलैंड दौरे (NZ vs IND) पर चयनित हुए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) एक अलग तरह का अभ्यास करते हुए नजर आये। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टेनिस बॉल से बल्लेबाजी का अभ्यास किया है। संजू सैमसन ने यह सभी टेनिस बॉल शॉर्ट लेंथ पर खेली और बड़े-बड़े शॉट खेले। उनके द्वारा की गई यह अनोखी प्रैक्टिस दर्शकों को काफी पसंद आई और उनके प्रशंसकों ने उम्मीद जताई है कि संजू सैमसन आगामी दौरे पर अच्छा खेल दिखाएँगे।

संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान है और उनकी टीम ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'अपने दिन की शुरुआत संजू सैमसन द्वारा टेनिस बॉल को पूरी तरह से पीटते हुए देखकर करें।'

टीम इंडिया फ़िलहाल टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही है। इसके बाद भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा 18 नवम्बर से शुरू होगा, जिसमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन ही एकदिवसीय मैच खेले जायेंगे। संजू सैमसन का चयन इन दोनों टीमों में हुआ है। साथ ही उनके विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर उनके साथ ऋषभ पन्त और ईशान किशन को चुना गया है। क्योंकि दिनेश कार्तिक को टी20 विश्व कप के बाद आराम दिया जायेगा। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को चुना गया है, तो वनडे टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी।

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications