टेंबा बवुमा को उमरान मलिक की रफ्तार का खौफ नहीं, दिया बड़ा बयान

टेंबा बवुमा ने कहा कि उमरान मलिक का सामना करने का खौफ नहीं
टेंबा बवुमा ने कहा कि उमरान मलिक का सामना करने का खौफ नहीं

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के कप्‍तान टेंबा बवुमा (Temba Bavuma) को उमरान मलिक (Umran Malik) की रफ्तार का खौफ नहीं है। भारत (India Cricket team) और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 22 साल के मलिक ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए शानदार प्रदर्शन करके राष्‍ट्रीय टीम में जगह पाई और उनमें लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की।

उम्‍मीद की जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में उमरान मलिक को इंटरनेशनल डेब्‍यू का मौका मिलेगा। टेंबा बवुमा ने भारत रवाना होने से पहले कहा, 'उमरान मलिक भारतीय टीम के लिए शानदार तेज गेंदबाज हैं। भारतीय टीम के लिए आईपीएल शानदार है क्‍योंकि यहां वो तेज गेंदबाजी विकल्‍प को सामने ला पा रहे हैं।'

प्रोटियाज कप्‍तान टेंबा बवुमा आगामी सीरीज में उमरान मलिक का सामना करने को लेकर उत्‍साहित हैं। यह पूछने पर कि कश्‍मीर एक्‍सप्रेस के खिलाफ कोई विशेष योजना बनाई है तो बवुमा ने कहा कि उन्‍हें तेज गेंदबाजों का सामना करने की आदत है क्‍योंकि उनके पास इस तरह के कई तेज गेंदबाज है, जो नियमित रूप से 150 या ज्‍यादा गति से गेंद डालते हैं।

बवुमा ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से दक्षिण अफ्रीका में हम तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए बड़े होते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी बल्‍लेबाज को 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का सामना करना पसंद है। मगर आप जितना बेहतर हो सके तैयारी करते हैं। हमारे पास भी ऐसे गेंदबाज हैं, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। तो हमारे पास भी ऐसे हथियार हैं। मगर उमरान मलिक भारत के लिए विशेष प्रतिभा हैं और मुझे उम्‍मीद है कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वो अपने आईपीएल प्रदर्शन को दोहरा सकें।'

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 22 विकेट लिए और इमर्जिंग प्‍लेयर का खिताब जीता। 22 साल के तेज गेंदबाज ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद में से एक डाली। मलिक से उम्‍मीद है कि भारतीय टीम में वो अपनी चमक बिखेरें।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications