वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत से पहले आज अहमदाबाद में एक इवेंट रखा गया, जिसमें सभी 10 टीमों के कप्तानों ने शिरकत की। इस दौरान एक वाकया देखने को मिला, जिसमें दक्षिणी अफ्रीकी (South Africa Cricket Team) कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) झपकी लेते हुए आये। तस्वीर के वायरल होने के बाद बावुमा ने इसे लेकर अपनी सफाई देने के लिए एक ट्वीट किया।
बता दें कि इस इवेंट के दौरान सभी टीमों ने 'राउंड टेबल' के दौरान रिपोर्टर्स के सवालों के जवाब दिए। बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान जब इवेंट चल रहा था, उस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई। जिसमें दावा किया गया कि बावुमा प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान बोर हो गए, इस वजह से उन्हें नींद आ गई। हालाँकि, दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने तुरंत स्पष्ट किया कि वह सोए नहीं थे, बल्कि यह कैमरे का एंगल था जिसने एक अलग कहानी पेश की। इवेंट के खत्म होने के बाद उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,
मैं कैमरे के एंगल को दोष देता हूं, मुझे नींद नहीं आ रही थी।
बावुमा के सफाई देने के बाद भी काफी फैंस को उनकी बात पर भरोसा नहीं हुआ। वही इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर बावुमा को ट्रोल भी किया।
टेम्बा बावुमा पहली बार वर्ल्ड कप में करेंगे दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई
33 वर्षीय बावुमा पहली बार वर्ल्ड कप में प्रोटियाज टीम की कमान संभालेंगे। अफ्रीकी टीम अपने अभियान की शरुआत दासुन शनाका की श्रीलंकाई टीम के खिलाफ करेगी, जो कि 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। आखिरी बार जब 2011 में भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेला गया था, तब प्रोटियाज टीम अपने ग्रुप की अंक तालिका में टॉप पर रही थी। हालाँकि, टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही थी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार टेम्बा बावुमा एंड कंपनी ख़िताब जीत पायेगी या नहीं।