दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) ने रविवार को केपटाउन में खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में भारत (India Cricket team) को 4 रन के करीबी अंतर से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने वनडे सीरीज में टीम इंडिया का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी।
दीपक चाहर (54) ने एक समय मुकाबला बेहद रोमांचक बना दिया था। तब लग रहा था कि टीम इंडिया मैच जीतकर अपनी साख बचाने में कामयाब होगी। मगर उनके आउट होते ही मैच का तख्ता पलटा और प्रोटियाज टीम ने मैच अपने नाम किया। मैच के रोमांच के बारे में बात करते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा, 'अंत में स्थितियां थोड़ी रोचक हो गई थीं। एक वक्त हमें लगने लगा था कि मैच हमारे हाथ से निकल गया, लेकिन अंत में हम वापसी करने में सफल रहे।'
टीम इंडिया का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा, 'यह जीत बेहद संतोषजनक है और एक टीम के रूप में हमारा मिशन पूरा हुआ है। सीरीज से पहले हमें कोई जीत का दावेदार नहीं मान रहा था, लेकिन मुझे आशा है कि हमें अपने इस प्रदर्शन से कुछ नए प्रशंसक मिले होंगे।'
क्विटन डी कॉक के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए प्रोटियाज कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा, 'क्विंटन ने शानदार प्रदर्शन किया और साबित किया कि वो हमारे लिए एक मूल्यवान खिलाड़ी हैं। रासी वान डर डुसैन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके अलावा अगर कहें कि सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी गेंदबाजी भी अच्छी रही। केवल आज के मैच में नहीं बल्कि एक ग्रुप में सबने पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। यही हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती और बाधा थी। दो सीरीज में जीत हमारे आत्मविश्वास को और बेहतर करेगी।'
सबसे मुश्किल थी टेस्ट सीरीज: टेंबा बावुमा
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज से पहले टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से मात दी थी। टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को चुनौतीपूर्ण बताते हुए बावुमा ने कहा, 'भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज मेरे अब तक के करियर की सबसे मुश्किल सीरीज थी।'
उन्होंने आगे कहा, 'भारतीय गेंदबाज लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, वहीं फील्डिंग भी शानदार थी। लेकिन हम रोज सोच रहे थे कि आज यह दिन कैसे अपना बनाएं। वनडे सीरीज भी कोई आसान नहीं थी वो भी बहुत चुनौतीपूर्ण थी। यहां गर्मी बहुत थी और परिस्थितियां भारतीय उप-महाद्वीप जैसी ही थीं। बावजूद इसके हम टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों जीतने में कामयाब रहे।'
वहीं बावुमा ने अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं अपनी टीम के लिए योगदान देकर खुश हूं कि अपनी टीम के लिए काम कर पाया। फिलहाल मुझे बल्लेबाजी में बहुत मजा आ रहा है और मैं उसका लुत्फ उठा रहा हूं।'