The Hundred में जोस बटलर अजीबोगरीब तरीके से हुए रन आउट, सामने आया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: anngrypakiistan Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Twitter Snapshots

द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट (The Hundred Men's Competition 2023) में सोमवार (7 अगस्त) को दसवां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल और बर्मिंघम फोनिक्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मैनचेस्टर टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Butler) अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए। उन्होंने आखिरी मिनट में डाइव लगाते हुए अपना विकेट बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

दरअसल, यह वाकया मैनचेस्टर की बल्लेबाजी के 67वीं गेंद पर देखने को मिला जो कि बेनी होवेल द्वारा फेंकी गई थी। इस गेंद पर बटलर ने मिड-ऑफ की तरफ शॉट खेला और सिंगल लेने के लिए दूसरे छोर की तरफ दौड़े। वहीं, मिड-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे मोइन अली ने गेंद को तेजी से पकड़कर डायरेक्ट थ्रो किया जो कि सीधा जाकर विकेटों से टकराया। गेंद के विकेटों से टकराने के बाद जब बेल्स हवा में उड़ीं, उस दौरान बटलर का बल्ला क्रीज में होने के बावजूद हवा में था, इस वजह से तीसरे अंपायर ने आउट करार दिया। हालाँकि, कई फैंस अंपायर के इस फैसले से नाखुश दिखाई दिए।

आप भी देखें यह वीडियो:

वहीं, इस मुकाबले में जोस बटलर शानदार लय में नजर आये। उन्होंने 33 गेंदों पर 43 रन बनाये जिसमें चार चौके शामिल रहे। अब तक खेले गए टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। इंग्लिश कप्तान ने तीन मैचों में 142 रन बनाये हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.21 का है।

मैनचेस्टर ने बर्मिंघम को 49 रनों से दी मात

इस मुकाबले में जोस बटलर की अगुवाई वाली मैनचेस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर की पारी की मदद से 8 विकेट खोकर 160 रन बनाये। जवाबी पारी में बर्मिंघम की पूरी टीम 98 गेंदें खेलने के बाद 111 रनों पर ढेर हो गई। टूर्नामेंट में यह मैनचेस्टर की पहली जीत है। इससे पहले खेले दो मैचों में से एक में उसे हार मिली थी और एक का नतीजा नहीं निकला था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now