आईसीसी ने पेश किया क्रिकेट का नया नियम, समय बर्बाद करने वालों की खैर नहीं

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का विजेता बना ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का विजेता बना ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी ने क्रिकेट में एक नया नियम लाने का फैसला किया है, जिसके लिए वह मैच के दौरान मैदान पर एक बड़ी घड़ी रखेगी। उस घड़ी का काम ओवर्स के बीच में खर्च होने वाले टाइम को नापना होगा। आईसीसी ने मंगलवार को एक मीडिया रिलीज़ में कहा कि, अगर बॉलिंग करने वाली टीम पिछला ओवर पूरा करने के बाद अगले ओवर को 60 सेकंड के अंदर में शुरू नहीं करती है, तो तीन बार ऐसा करने पर गेंदबाजी टीम को पांच रन का जुर्माना भुगतना पड़ेगा।

2022 में आईसीसी ने एक नए नियम की शुरुआत की, जिसके तहत अगर गेंदबाजी की टीम धीमी गेंदबाजी करने पर नुकसान झेलना पड़ेगा। अगर गेंदबाजी टीम तय समय के दौरान अपने ओवर्स खत्म नहीं करती है तो उन्हें आखिरी ओवर से पहले कुछ अतिरिक्त खिलाड़ियों को 30 गज के दायरे में रखना पड़ेगा।

थर्ड अंपायर की रहती है टाइम पर नज़र

इस दौरान मैच का थर्ड अंपायर गेंदबाजों के टाइम का ध्यान रखता है, और धीमी गति से गेंदबाजी करने वाले टीमों की जानकारी ऑन फील्ड अंपायर को देता है। आईसीसी का यह नया नियम टी20 फॉर्मेट में इस साल जनवरी से शुरू हुआ था, जबकि इसी साल जून-जुलाई में हुए विश्व कप क्वालीफायर के दौरान इस नियम को वनडे फॉर्मेट में भी पेश किया गया था। हालांकि, आपको बता दें कि आईसीसी पहले से ही धीमी गति से गेंदबाजी करने वाली टीम पर जुर्माना लगाता आया है।

अब आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक का एक नया नियम मैच में लाने का फैसला किया है जो की कोई नया कदम नहीं है। टेनिस के खेल में शॉर्ट क्लॉक का नियम काफी पहले से चलता आया है। टेनिस में दो पॉइंट्स के बीच खिलाड़ी को अगली सर्विस करने के लिए सिर्फ 25 सेकंड का समय मिलता है। अब देखना होगा कि इस नए नियम के लागू होने के बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान कितना फर्क पड़ता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now