Fans React on James Anderson Test Cricket Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। एंडरसन 10 जुलाई से वेस्टइंडीज के विरुद्ध होने वाले टेस्ट मैच में आखिरी बार इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। 41 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने फैसले की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को निजी बयान के जरिए दी।
एंडरसन की गिनती टेस्ट फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। वह टेस्ट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं, एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज एंडरसन ने अपने 187 मैचों के टेस्ट करियर में 26.52 की औसत से 700 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार 10 विकेट हॉल और 32 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
एंडरसन से दिग्गज के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद, फैंस निराश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।
जेम्स एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(उन्होंने अपना काम सराहनीय ढंग से किया है। फील्ड में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक। दो दशकों से अधिक समय तक लगातार गेंदबाजी उत्कृष्टता बनाए रखना काफी चुनौतीपूर्ण है।)
(जेम्स एंडरसन ने घोषणा की कि वह लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।)
(अधिकांश इंग्लिश खिलाड़ी 35 या 36 साल की उम्र में संन्यास ले लेते हैं और जेम्स एंडरसन ने 41 साल की उम्र में तक खेलने के लिए अपना करियर बढ़ाया। यह कुछ गंभीर फिटनेस और मजबूत मानसिक स्वास्थ्य को दर्शाता है। उनको प्रणाम।)
(एक तेज़ गेंदबाज़ जो लगातार 20 वर्षों से अपने देश की सेवा कर रहा है। क्रिकेट में दूसरा जेम्स एंडरसन नहीं होगा। आपकी सेवा के लिए धन्यवाद, जिमी।)
(सबसे सुंदर और साफ गेंदबाजी एक्शन वाला गेंदबाज और इनस्विंग-आउटस्विंग का घातक कॉम्बो। हमारे बल्लेबाजों को आउट करने के वर्षों के दौरान सभी दुखों के लिए जेम्स एंडरसन को धन्यवाद। आप सचमुच खेल के दिग्गज हैं।)
(इंग्लैंड के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक जेम्स एंडरसन ने आखिरकार अपने करियर को अलविदा कह दिया है। सोचा था कि वह इस समर में सभी घरेलू टेस्ट खेलेंगे लेकिन ऐसा लगता है कि वह पहला मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट छोड़ देंगे। ऐसा लगता है कि वह शेन वॉर्न के 708 विकेट से आगे नहीं बढ़ पाएंगे।)
(स्विंग गेंदबाजी के बादशाह जेम्स एंडरसन। 700 टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज। रिटायरमेंट की बधाई जेम्स एंडरसन।)