वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिस तरह से इंडियन टीम ने इस वर्ल्ड कप में खेल दिखाया है, उससे गौतम गंभीर काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौतम गंभीर के मुताबिक फाइनल मैच का रिजल्ट चाहे कुछ भी रहे लेकिन ये भारतीय टीम चैंपियन की तरह खेली है और वो चैंपियन टीम हैं।
भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा। टीम ने लीग स्टेज में 9 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद रही और सभी टीमों को हराया। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की। हर एक मुकाबले में भारतीय टीम ने पूरी तरह से डॉमिनेट करके जीता और विरोधी टीम को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ये भारत की चैंपियन टीम है - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने एक चैंपियन की तरह खेला है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
रिजल्ट कुछ भी हो, रिजल्ट से पहले भी आप चैंपियन टीम थे और रिजल्ट के बाद भी चैंपियन टीम रहेंगे। आपने जिस तरह की क्रिकेट खेली है, उस तरह की क्रिकेट खेलिए। रिजल्ट जो भी होगा वो 100 ओवर के बाद होगा। आप पहले ओवर से ही रिजल्ट के बारे में नहीं सोच सकते हैं। इसलिए मैं यही कहना चाहुंगा कि रिजल्ट कुछ भी हो लेकिन ये भारतीय टीम चैंपियन की तरह है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने जिस तरह से इस वर्ल्ड कप में खेल दिखाया उसकी सबने काफी ज्यादा तारीफ की है। हर किसी ने टीम इंडिया के परफॉर्मेंस की सराहना की।