"हम ओमान के बारे एक स्टेटमेंट देना चाहते हैं कि हम क्रिकेट के मेगा इवेंट का आयोजन कर सकते हैं"

Rahul
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह के साथ पंकज खिमजी
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह के साथ पंकज खिमजी

आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) की शुरुआत आज पहले राउंड में खेले जा रहे पहले मैच से हो गई है। पहले मुकाबले में मेजबान ओमान (Oman) और पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) एक दूसरे के आमने-सामने है। ओमान क्रिकेट टीम ने 5 साल पहले हुए टी20 वर्ल्ड कप 2016 में आयरलैंड को ग्रुप स्टेज के मुकाबले में मात देते हुए सभी को चौंका दिया था। लेकिन अब 5 साल बाद ओमान क्रिकेट का कद बढ़ा है। हाल ही में उन्होंने मुंबई क्रिकेट टीम को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी।

स्पोर्ट्सकीड़ा से ख़ास बातचीत में ओमान क्रिकेट के चीफ पंकज खिमजी (Pankaj Khimji) ने ओमान टीम के साथ-साथ विश्व के बड़े टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि जब आपके पास साढ़े चार मिलियन लोगों का देश है और वे टी20 विश्व कप नामक एक क्रिकेट मेगा इवेंट की मेजबानी करने के लिए अपना हाथ खड़े करते हैं, तो आप बहुत गहरे पानी में उतर रहे हैं। लेकिन साथ ही, देश के लिए यह एक महान क्षण है कि हम इस मौके के लिए खड़े हुए और कहें कि हम इस टूर्नामेंट को करके दिखायेंगे।'

यह ओमान क्रिकेट के आगे बढ़ने के बारे में नहीं है, हम ओमान के बारे एक स्टेटमेंट देना चाहते हैं कि हम क्रिकेट के मेगा इवेंट का आयोजन कर सकते हैं और हम क्रिकेट पर्यटन या क्रिकेट की मेजबानी के लिए एक महान देश हैं।

ओमान ने हाल ही में मुंबई टीम के साथ बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेलें थे। उस सन्दर्भ में पंकज खिमजी ने कहा कि जब क्रिकेट की बात आती है, तो हम बहुत शौकिया देश हैं। मेरे सभी क्रिकेटर अलग-अलग जगह कर्मचारी हैं। उनकी मुख्य आय क्रिकेट से नहीं बल्कि उनके रोजगार से होती है। वे जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं और जिस स्तर तक क्रिकेट पर पहुंच चुके हैं, उसके लिए उन्हें अब इनाम मिल रहा है।

ओमान क्रिकेट टीम ग्रुप बी में है, जहाँ उनके मुकाबले पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होंगे। इस ग्रुप में अच्छा प्रदर्शन कर ओमान क्रिकेट टीम अपना स्थान सुपर-12 में भी बना सकती है।

Quick Links