'भारत की टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए काफी अच्छी है', ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) ने वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम पर खुल कर कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम आईसीसी खिताब जीतने के लिए काफी अच्छी है। भारत ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसका नेतृत्व कप्तान रोहित शर्मा करेंगे।

भारत की वर्ल्ड कप टीम पर क्या बोले पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन होने के बाद टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम की ताकत और विविधताओं के बारे में बात की। उन्होंने इस बात पर खास जोर दिया कि इस टीम के पास टूर्नामेंट जीतने के लिए सभी जरूरी क्षमताएं उपलब्ध हैं। टॉम मूडी ने कहा कि,

"हां, मुझे लगता है कि उनके पास एक ऐसी टीम है जो विश्व कप जीतने के लिए काफी अच्छी है। मुझे लगता है कि भारत को सबसे बड़ा फायदा घरेलू मैदान का होगा, लेकिन मैं उस फायदे को फिटनेस पर निर्भर मानता हूं। मेरे लिए बुमराह और शमी की फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वो दोनों नए गेंद के हाई क्वालिटी गेंदबाज हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"मुझे लगता है कि यह सब कुछ (वर्ल्ड कप का प्रदर्शन) बुमराह की फिटनेस और वह कब टिक पाते हैं, इस पर निर्भर करेगा। मेरे ख्याल से वह भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि उनके पास ऐसी हाई क्वालिटी है, जिससे वह गेम को काफी जल्दी बदल सकते हैं, और पारी को समाप्त भी कर सकते हैं।"

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने इस वर्ल्ड कप में भारत समेत सभी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती पर गौर करते हुए कहा कि,

"मुझे ऐसा लग रहा है कि यह एक मुश्किल वर्ल्ड कप होने वाला है, क्योंकि टीम के लिए अपने गेंदबाजों को अंत तक फिट रखना एक मुश्किल चुनौती होगी। यह एक लंबा टूर्नामेंट है, लेकिन इंडिया के पास निश्चित रूप से काफी सारी विविधताएं हैं। उनके पास भी सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि उनके मुख्य खिलाड़ी, खासतौर पर गेंदबाज अंत तक फिट रहें।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now