ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने इंडिया (India Cricket Team) को फाइनल मैच में हराकर वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के हीरो उनके ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) रहे, जिन्होंने 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को छठी बार वर्ल्ड कप का चैंपियन बना दिया। फाइनल मैच में इस शानदार पारी के लिए ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
ट्रैविस हेड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था, क्योंकि उन्होंने पहले गेंद से 2 विकेट चटकाए थे, और फिर 48 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी। वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले ट्रैविस हेड चौथे खिलाड़ी बन गए है। वर्ल्ड कप के इतिहास में उनसे पहले 3 खिलाड़ी ऐसा कर चुके थे।
मोहिंदर अमरनाथ ने सबसे पहले रचा था यह कीर्तिमान
सबसे पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल और फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द खिताब जीता था। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 92 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी, और 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। वहीं, फाइनल मैच में उन्होंने 80 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली थी, और सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
मोहिंदर अमरनाथ के बाद 1996 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा को भी सेमीफाइनल, और फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में 47 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली थी, और 3 रन देकर एक विकेट भी लिया था। वहीं, फाइनल मैच में 124 गेंदों पर 107 रनों की नाबाद पारी खेली थी, 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे, और 2 कैच भी पकड़े थे।
इनके अलावा 1999 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने भी ऐसा ही कीर्तिमान रचा था। उन्हें भी सेमीफाइनल, और फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच मिला था। शेन वॉर्न ने सेमीफाइनल मैच में 24 गेंदों में 18 रन बनाए थे, और 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। वहीं, फाइनल मैच में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे, और अपनी टीम को चैंपियन बना दिया था।