वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में फैंस को खेल को एन्जॉय करने के साथ-साथ अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से जुड़ी कुछ अहम बातें भी जानने का मौका मिल रहा है। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होनें मौजूदा समय में अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में बताया। बता दें कि बाएं हाथ के गेंदबाज वर्ल्ड कप में कीवी टीम के स्क्वाड का हिस्सा हैं।
शुक्रवार को स्टार स्पोर्ट्स ने उनका एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। इस वीडियो में उनसे कुछ मजेदार सवाल पूछे गए। सबसे सवाल में बोल्ट को अपना निकनेम और उसके पीछे की वजह बताने को कहा गया। इसके जवाब में 34 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, 'मेरा निक नाम बोल्टी है और इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है।'
अगले सवाल में बोल्ट से उनके जर्सी नंबर को चुनने के पीछे की वजह बताने को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा, 'मेरा जर्सी नंबर 18 है और इसे मैंने कोई खास वजह से नहीं चुना था। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मैं 18 साल का था इसलिए मुझे ये मिला था।'
इसके बाद बोल्ट से पूछा गया कि करियर के शुरुआती दिनों में आपके आइडल कौन थे? कीवी गेंदबाज ने पाकिस्तान के स्विंग किंग वसीम अकरम को बताया। फिर बोल्ट से मौजूदा समय में उनके पसंदीदा क्रिकेटर का नाम पूछा गया और उन्होंने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। बोल्ट ने टिम साउदी को टीम में अपना बेस्ट फ्रेंड बताया।
इस दौरान बाएं हाथ के गेंदबाज से अगले सवाल में पूछा गया कि मैच जीतने के बाद आप सबसे पहले किस व्यक्ति को फ़ोन करते हैं? जिस पर उन्होंने बताया, अपने परिवार को।' फिर बोल्ट से उनके वनडे डेब्यू को सवाल किया गया। उन्होंने बताया कि जुलाई 2012, वेस्टइंडीज के विरुद्ध जो कि सही जवाब था।
इसके बाद बोल्ट ने वर्ल्ड कप के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को लेकर किये सवाल का भी सही जवाब दिया। सबसे आखिरी में बोल्ट से उस बल्लेबाज का नाम बताने को कहा गया जिसने उनकी सबसे ज्यादा धुनाई की। इसका सही जवाब ग्लेन मैक्सवेल था और कीवी गेंदबाज भी इसके बारे में जानते थे।