17 या 28, शेफाली वर्मा की गलत उम्र को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
शेफाली वर्मा की उम्र टीवी ब्रॉडकास्टर ने ग्राफिक्स में 28 बताई गई
शेफाली वर्मा की उम्र टीवी ब्रॉडकास्टर ने ग्राफिक्स में 28 बताई गई

भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) आज इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रही है। महज 17 साल की उम्र में उन्होंने टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में शिरकत कर ली है और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई। लेकिन टीवी ब्रॉडकास्टर ने मैच के दौरान एक बड़ी गलती कर दी। शेफाली वर्मा की उम्र टीवी ब्रॉडकास्टर ने ग्राफिक्स में 28 बताई, जिसको लेकर ट्विटर पर फैन्स ने उन्हें लताड़ा है। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एकदिवसीय सीरीज का प्रसारण इंग्लैंड में स्काई स्पोर्ट्स और भारत में सोनी टेन प्रस्तुत कर रहा है।

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने बताया खुश रहने का तरीका, इन्स्टाग्राम पर शेयर की शानदार तस्वीर

शेफाली वर्मा को मैच के दौरान 11 साल बड़ा बताया गया, जिसपर फैन्स ने ब्रॉडकास्टर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को मेंशन करते हुए सवाल पूछे है और उन्हें यह गलती सुधारने के लिए कहा है। शेफाली वर्मा इस समय 17 साल 150 दिन की है और उन्होंने इस कम उम्र में भारत के लये बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की पहली तस्वीर आई सामने, BCCI ने फैन्स से पूछा अहम सवाल

शेफाली वर्मा की गलत उम्र को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:

(शेफाली वर्मा की उम्र क्या है? अभी अभी टीवी पर देखा की 28 है। क्या वो 17 साल की नहीं हैं?)

(देखिये शेफाली वर्मा की उम्र 28 है? और गूगल 17 बता रहा है)

(शेफाली वर्मा की उम्र 17 साल है। आप कैसे उन्हें 28 का दिखा रहे हैं?

( सोनी के लोगों ने पी हुई है या फिर कुछ और? शेफाली वर्मा की उम्र 28 दिखा रहे हैं।)

(शेफाली वर्मा की उम्र 28 दिखा रहे हैं। ये क्या है?)

(LOL इस इंट्रोडक्शन में शेफाली वर्मा की उम्र 28 साल)

( भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले मैच में शेफाली वर्मा की उम्र 28 साल दिखा रहे है और कमेंटेटर ने भी बताया है प्लीज इसको ठीक कर लीजिये वह अभी 17 साल की हैं)

Quick Links