IND vs AUS : संजू सैमसन को अहम सीरीज के लिए नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा

Northamptonshire v India - T20 Tour Match
संजू सैमसन ने अपना आखिरी मैच अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ खेला था

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले से वर्ल्ड कप 2023 का समापन हो गया और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतते हुए बाजी मारी है। फाइनल में हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) के सामने पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने की चुनौती होगी, जिसकी शुरुआत 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले मैच से होगी।

सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की। पहली बार सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। हालाँकि, संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर नजरअंदाज किये गए हैं, उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली। सैमसन को एक बार फिर से टीम में शामिल ना किये जाने से फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं और ट्विटर पर उनका गुस्सा सामने आ रहा है।

आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

(संजू सैमसन को टीम में होना चाहिए।)

(संजू सैमसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए और बीसीसीआई के जोकरों के दयनीय पूर्वाग्रह के कारण दूसरे देश के लिए खेलने का विकल्प चुनना चाहिए।)

(संजू सैमसन कहां हैं उनके साथ क्या दिक्कत हुई?)

(संजू सैमसन की प्रतिभा और कौशल के साथ लगातार अन्याय कर रही है बीसीसीआई।)

(एशिया कप 2023 में नहीं खेला। एशियाई खेलों में चयन नहीं हुआ, विश्व कप का हिस्सा नहीं थे एयर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयनित टी-20 सीरीज नहीं। संजू सैमसन के लिए महसूस करें।)

(संजू सैमसन एक कप्तान के रूप में बहुत अनुभवी हैं और उन्हें टीम में वापस बुलाया जाना चाहिए, क्योंकि सूर्य कुमार यादव विश्व कप में प्रदर्शन करने में विफल रहे।)

(ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला। मैं बस यह जानने को उत्सुक हूं कि उनका चयन क्यों नहीं किया गया, इन चयनकर्ताओं की दिक्कत है?)

(संजू सैमसन से इतनी नफरत क्यों? हम क्रिकेट प्रशंसकों को उनके बाहर रहने का जवाब चाहिए।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications