श्रीलंका क्रिकेट के अचानक सस्पेंड होने को लेकर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

आईसीसी ने श्रीलंका बोर्ड को किया सस्पेंड
आईसीसी ने श्रीलंका बोर्ड को किया सस्पेंड

शुक्रवार, 10 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी (ICC) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) की सदयस्ता को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। आईसीसी के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के तौर पर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहा था और नियमों का उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, श्रीलंका क्रिकेट में पूरी तरह से सरकार का हस्तक्षेप है जो कि नियमों के अनुकूल नहीं है। आईसीसी के इस फैसले के बाद अब श्रीलंका टीम आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पायेगी।

Ad

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से श्रीलंका बोर्ड में काफी उथल-पुथल चल रही है। टीम ने लीग स्टेज में खेले 9 मैचों में सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की और वे सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गए हैं। वहीं आईसीसी के इस चौंकाने वाले फैसले के बाद से क्रिकेट जगत में हर कोई हैरान है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के आईसीसी द्वारा सस्पेंड करने के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

आइये कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

Ad

(वैश्विक खेल संस्था द्वारा खेल में राजनीतिक हस्तक्षेप के संबंध में "गंभीर उल्लंघन" पाए जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में श्रीलंकाई क्रिकेट की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।)

Ad

(तो आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट को टाइम आउट कर दिया?)

Ad

(इस पर आईसीसी का कदम निश्चित रूप से गलत है।)

Ad

(ICC ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता निलंबित की। जब तक ICC प्रतिबंध नहीं हटाता, श्रीलंका किसी भी ICC इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगा।)

Ad

(ICC ने श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। श्रीलंकाई क्रिकेट का भविष्य 21 नवंबर की बैठक में तय होगा।)

Ad

(आईसीसी बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित कर दिया है।)

Ad

(श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के लिए काला दिन।)

Ad

(श्रीलंका क्रिकेट टीम का कई बार दिल टूटा।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications