रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वनडे कप्तान भी बना दिया गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनको कप्तानी सौंपी गई थी। अब आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वनडे और टी20 टीम का कप्तान बना दिया है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें बताया गया कि भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 कप्तान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है।
टी20 विश्व कप से पहले लिमिटेड ओवर्स में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। उसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ने कमान संभाली और टीम को विजयी बनाया। रोहित शर्मा के फैन्स के लिए यह एक बड़ी खबर है। साथ ही क्रिकेट जगत से भी उन्हें इस नई जिम्मेदारी पर शुभकामनाएं मिल रही है।
रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाये जाने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:
(भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 कप्तान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है)
(दिसंबर 2017 में रोहित शर्मा को पहली बार टीम इंडिया की वनडे और टी20 मैच की कप्तानी मिली और अब दिसंबर 2021 को उन्हें पूर्ण कप्तान में नियुक्त किया गया है)
(रोहित शर्मा आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे)
(सफ़ेद बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए एक नया युग नए कप्तान रोहित शर्मा)
(मिलिए भारत के नए कप्तान से)
(बीसीसीआई : हम आपको कप्तान क्यों बनायें
रोहित शर्मा : मैं आईसीसी ट्रॉफी जीत कर इतिहास बनाना चाहता हूँ)
(हम अब रोहित युग में जी रहे हैं)