भारत में बीती रात ट्विटर (Twitter) ने एक बड़ा एक्शन लिया जिसने सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। ट्विटर ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत सभी क्रिकेटर्स के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया। ऐसा सिर्फ क्रिकेटर्स के साथ नहीं हुआ बल्कि सभी अनपेड अकाउंट से इस ब्लू टिक को हटा दिया गया है।
दरअसल, ट्विटर ने नई पॉलिसी की घोषणा की है, जिसमें अब यूजर्स को फ्री में मिलने वाले ब्लू टिक वेरिफिकेशन को खत्म कर दिया है। ट्विटर ने पहले ही यह घोषणा की थी कि 20 अप्रैल तक ही अकाउंट में यह ब्लू टिक रहेंगे। इसके बाद यूजर्स को इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे।
इसी कड़ी में भारत के क्रिकेटर्स के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है। फैंस ने आज सुबह जब अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स का अकाउंट चेक किया तो उन्हें यह ब्लू टिक गायब मिला। ट्विटर का कहना है कि अगर अब उन्हें ब्लू टिक चाहिए है तो उन्हें भुगतान करना होगा।
बता दें, ट्विटर में ब्लू टिक से फेमस सेलेब्रिटीज के ऑफिशियल अकाउंट की जानकारी मिलती थी। ऐसे में फैंस को उन अकाउंट की प्रमाणिकता पर कोई शक नहीं होता था। यह टिक सेलेब्रिटीज को आम लोगों से अलग बनाता था। हालांकि माइक्रोब्लॉगिंग साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन अभी तक नहीं लिया है उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि अब अगर इन खिलाड़ियों को अपना ब्लू टिक वापस पाना है तो उन्हें इसके लिए मंथली चार्ज देना होगा। ब्लू टिक की कीमत हर रीजन में अलग है और देश के हिसाब से भी इसके चार्ज में अंतर है। इसे लेकर फैंस भी सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे में अब आम लोगों और सेलेब्रिटीज में कोई अंतर नहीं रह जाएगा। जो भी पैसे भरेगा उन्हें ब्लू टिक मिल जाएगा। ऐसे में इसकी अहमियत खत्म हो जाएगी।