विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे करने पर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Neeraj
Photo Courtesy: Virat Kohli Instagram
Photo Courtesy: Virat Kohli Instagram

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने 15 साल पहले आज ही के दिन अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद से 'किंग कोहली' ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज ही के दिन श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में उन्होंने दाबुंला में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अपने 15 सालों के सफर में कोहली ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अनगिनत रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया और कई नए रिकॉर्ड स्थापित किये और अभी भी ये सिलसिला जारी है।

34 वर्षीय कोहली ने अपने 15 सालों के अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक 111 टेस्ट, 275 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 25,582 रन बनाये हैं जिसमें 76 शतक और 131 अर्धशतक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे करने पर दुनियाभर के फैंस और कई क्रिकेटर कोहली को शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं।

विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे करने पर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

(होबार्ट से एजबेस्टन और एमसीजी तक, इन 15 सालों में विराट कोहली ने हमें क्रिकेट से प्यार करना सिखाया।)

(विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल।)

(इस दिन 2008 में विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे। अब, 2023 में, उनके नाम 25 हजार से ज्यादा रन, 76* शतक, 131* अर्धशतक और कई मैच जिताऊ पारियां हैं।)

(अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किंग कोहली के 15 साल।)

(महानता के 15 गौरवशाली वर्ष। 2008 में आज ही के दिन विराट कोहली ने भारत के लिए डेब्यू किया था।)

(हर चीज के लिए धन्यवाद विराट कोहली। लीजेंड, लीडर, कप्तान।)

(महानता के 15 साल लेकिन फिर भी विराट कोहली की बुरे दौर के बाद वापसी मेरे लिए हमेशा खास रहेगी।)

(प्रतिभा, जुनून, करुणा, कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए 15 साल। क्या शानदार सफर है विराट कोहली का।)

(विराट कोहली के 15 साल।)

(विराट कोहली के 15 साल। किंग कोहली का युग।)

(आज के दिन 2008 में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। बाकी इतिहास है।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now