पाकिस्तान ने भारत को दी एशिया कप में मात, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया
पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया

अंडर-19 एशिया कप (U19 Asia Cup 2023) का पांचवां मुकाबला दुबई में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने भारत (IND vs PAK) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। टूर्नामेंट में यह टीम इंडिया की पहली हार है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उदय सहारन की अगुवाई वाली भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 46 के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद आदर्श सिंह (62), सहारन (60) और सचिन दास (58) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 259 रन बनाये।

Ad

जवाबी पारी में पाकिस्तान ने इस टारगेट को महज 47 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर अजान अवैस ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 130 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाये जिसमें दस चौके शामिल रहे। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जबरदस्त जीत को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

Ad

(पाकिस्तान ने इस बार अच्छा खेला, हम 8 विकेट से जीते।)

Ad

(बधाई हो टीम पाकिस्तान अंडर-19 टीम।)

Ad

(U19 एशिया कप मैच में पाकिस्तान U19 ने भारत U19 को 8 विकेट से हराया।)

Ad

(भारत के खिलाफ जीतना हमेशा खास होता है। शाहज़ेब अज़ान और कप्तान साद बेग ने अच्छा खेला।)

Ad

(पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने 47 ओवर में लक्ष्य का पीछा किया।)

Ad

(अच्छा खेले लड़कों ऐसे ही परफॉर्म करते रहें और अपने देश को खुशहाल बनाएं।)

Ad

(पाकिस्तान U19 ने भारत को 8 विकेट से हराया। संडे की सुनाओ कैसा रहा पड़ोसियों?)

Ad

(U19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।)

Ad

(पाकिस्तान की जीत का विजयी क्षण।)

(ACC MEN'S U19 ASIA CUP में टीम इंडिया पाकिस्तान से हार गई। अब भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नेपाल के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications