अंडर-19 एशिया कप (U-19 Asia Cup) में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच रविवार, 10 दिसंबर को दुबई में मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज अजान अवैस (Azan Awais) की शानदार 105 रनों की शतकीय पारी के बदौलत पाक टीम ने आसानी से भारत को मात दी। इस शानदार शतकीय पारी के बाद अजान अवैस काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने हाल ही में अपनी इस मैच जिताऊ पारी पर बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अवैस का इंटरव्यू उनके टीम के साथी खिलाड़ी और पाकिस्तान अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज शाहजेब खान लेते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी पारी के ऊपर बयान देते हुए अवैस ने कहा कि, ‘मैंने भारत के खिलाफ अच्छी पारी खेली। यह एक दवाब वाला मुकाबला था क्योंकि इसमें मैच एक छोर से दूसरी छोर की ओर बार-बार पलट रहा था। आपने भी मेरे साथ अच्छी साझेदारी निभाई जो हमारे लिए महत्वपूर्ण था।’
अजान अवैस ने आगे कहा कि, 'हम छोटे छोटे कदमों के साथ आगे बढ़े और साझेदारियां बनाई। इसी से हमारे लिए काम आसान बन गया और हम मैच जीत गए। मैं इस मैच को लेकर काफी उत्साहित था और परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी। मैंने भारतीय स्पिनरों का सामना करने और उनकी खराब गेंदों का फायदा उठाने की कोशिश की।’
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अवैस ने शाहजेब के साथ मिलकर सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी निभाई। इसके बाद अवैस ने टीम के कप्तान साद बेग के साथ भी शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को शानदार जीत दिलाई। भारत के खिलाफ अवैस ने 130 गेंदों में 10 चौके की मदद से 105 रन बनाए थे।