कप्‍तान यश धुल ने किया खुलासा, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ये होगी भारत की रणनीति

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा

भारतीय अंडर-19 टीम (India U19 Cricket team) के कप्‍तान यश धुल (Yash Dhull) ने बताया कि आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप (ICC U19 World Cup) सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia U19 Cricket team) के खिलाफ उनकी टीम की क्‍या रणनीति होगी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

धुल ने बताया कि अगर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हमने जल्‍दी विकेट गवाएं तो टीम का ध्‍यान साझेदारी करने पर होगा। बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी की और 111 रन पर विरोधी टीम को ऑलआउट कर दिया। भारत ने पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया था।

हालांकि, लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारतीय टीम ने जल्‍दी विकेट गंवा दिए, लेकिन फिर मैच जीत लिया था। यश धुल ने कहा, 'ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण आम है और अगर हमने जल्‍दी विकेट गवाएं तो साझेदारी बनाने पर ध्‍यान होगा। हमारा ध्‍यान साझेदारी पर होगा ताकि विकेट बचे और हम अंतिम ओवरों में ज्‍यादा रन बना सके।'

वीवीएस लक्ष्‍मण सर का मार्गदर्शन गजब का रहा: यश धुल

अंडर-19 टीम पर वीवीएस लक्ष्‍मण की भूमिका कितनी महत्‍वपूर्ण रही तो कप्‍तान धुल ने जवाब दिया, 'लक्ष्‍मण सर ने अपने अनुभव हमारे साथ शेयर किए, जो कि आने वाले मैचों में हमारे लिए बहुत अहम है और हमारे कैंप में उनकी भूमिका बहुत अहम है।'

पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ मैच के दिन बीसीसीआई ने जानकारी दी कि चार खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव हैं, जिसमें कप्‍तान यश धुल और उप-कप्‍तान एसके राशिद शामिल हैं। मगर कप्‍तान धुल ने कहा कि वो समय टीम के लिए कड़ा नहीं रहा क्‍योंकि पूर्व बल्‍लेबाज लक्ष्‍मण ने खिलाड़‍ियों को कहा था कि चीजों को समझकर चले।

धुल ने कहा, 'वो समय मुश्किल नहीं रहा क्‍योंकि वीवीएस सर हमारा मार्गदर्शन करते रहे। तो वो समय मुश्किल नहीं रहा और हमारा ध्‍यान बांग्‍लादेश मैच पर लगा रहा। हम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ विकेट के अनुसार और सकारात्‍मक सोच के साथ खेलेंगे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel