उमेश यादव अपनी चोट से रिकवर को होने के लिए कर रहे हैं जमकर मेहनत, वर्कआउट का खास वीडियो किया शेयर 

Neeraj
Picture Courtesy: Umesh Yadav Instagram
Picture Courtesy: Umesh Yadav Instagram

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल हारने के बाद से टीम इंडिया (Indian Cricket Team) एक्शन से दूर हैं। भारतीय टीम अब अगले महीने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देगी। जुलाई महीने में भारत वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी, जहाँ दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जायेंगे। कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए के टीमों की घोषणा की जिसमें इस बार कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिला है, जबकि टेस्ट टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को इस बार स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया। इसमें तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) का नाम भी शामिल है।

स्क्वाड की घोषणा होने के बाद ज्यादातर फैंस को लगा था कि उमेश यादव को टेस्ट टीम से अब बाहर कर दिया गया है लेकिन ये सच्चाई नहीं है। दरअसल, उमेश को इंजरी के चलते रेस्ट दिया गया है और अभी वो नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपने रिहैब की प्रकिया पूरी करने में जुटे हैं। इस बीच शनिवार, 1 जुलाई को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो जमकर मेहनत करते नजर आये। वर्कआउट करते हुए उमेश काफी जोश में दिखाई दिए और इंजरी से रिकवर होने के लिए पसीना बहाते दिखाई दिए।

वीडियो को साझा करते हुए उमेश यादव ने कैप्शन में लिखा,

सिर नीचे लेकिन ठुड्डी हमेशा ऊपर।

गौरतलब है कि 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार उमेश यादव हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान से हैं। इस वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न चुनकर रेस्ट देने का फैसला लिया। वहीं, चेतेश्वर पुजारा को ड्राप करने की वजह युवा खिलाड़ियों को मौका देना है और अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पुजारा और उमेश जैसे खिलाड़ियों के लिए टीम में वापसी के दरवाजे हमेशा खुले हैं।।

Quick Links

App download animated image Get the free App now