टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने टीम के साथियों अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा की बातों पर सहमति जताते हुए कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का स्तर उनके लिए आईसीसी विश्व कप के बराबर है। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर है और 18 जून को साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी।
भारतीय टीम ने जब डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, तब टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने डब्ल्यूटीसी को विश्व कप करार दिया था। उमेश ने भी यह बात मानी क्योंकि उन्हें इस बात का भरोसा नहीं है कि सीमित ओवर टीम में उनकी वापसी हो पाएगी या नहीं। इसलिए उनके लिए डब्ल्यूटीसी विशेष और अलग है।
33 साल के उमेश यादव ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप कोई आम प्रतियोगिता नहीं और उनकी टीम ने कई दिग्गज टीमों को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने उमेश यादव के हवाले से कहा, 'हां, ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे सही हैं। एक खिलाड़ी अगर टेस्ट मैच खेल रहा है, तो उसके लिए डब्ल्यूटीसी बिलकुल विश्व कप जैसा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह पक्का नहीं है कि निकट भविष्य में हमें वनडे खेलने का मौका मिलेगा या नहीं। तो टेस्ट मैच खिलाड़ी होने के नाते डब्ल्यूटीसी बिलकुल विश्व कप जैसा है। मैं भी यही सोचता हूं। डब्ल्यूटीसी फाइनल अलग है क्योंकि आप कई बेहतरीन टीमों को मात देकर फाइनल में पहुंचते हो।'
भारत के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण, कहना मुश्किल: उमेश
इसमें कोई शक नहीं कि टीम इंडिया के पास इस समय दुनिया का सबसे मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ईशांत यादव और उमेश यादव के कंधे पर है।
जब उमेश से सवाल किया गया कि भारत के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण हैं। इस पर तेज गेंदबाज ने कहा कि पिछले कुछ समय में भारतीय टीम की गेंदबाजी इकाई काफी बेहतरीन बनी है और वह सर्वश्रेष्ठ नहीं तो उनमें से एक जरूर है।
उमेश यादव ने कहा, 'कह नहीं सकता कि भारत के पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण है या नहीं क्योंकि कई टीमों के पास काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। मुझे विश्वास है कि भारत के लिहाज से हमारे पास सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण है और हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।'