U19 WC 2024: सेमीफाइनल के हीरो का कैसे पड़ा ‘सचिन’ नाम, वीडियो में बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

India v South Africa: Semi Final - ICC U19 Men
सेमीफाइनल में उदय और सचिन ने किया कमाल

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under-19 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 244 रन बनाए। 245 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के पहले 4 विकेट सिर्फ 32 रन पर गिर गए थे। सभी को लगा कि भारतीय टीम इस मैच में वापसी नहीं कर पाएगी। पर यहां से जय और वीरू की जोड़ी की तरह मैदान पर कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) और सचिन दास (Sachin Dhas) टिक गए।

दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी निभाई जिसके दमपर भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अब इस जीत के बाद एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सचिन और उदय एक दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उदय और सचिन सेमीफाइनल के रोमांच को लेकर बात कर रहे हैं। इस वीडियो में दोनों ने सेमीफाइनल में जीत की खुशी के बारे में बात की। वीडियो में कप्तान उदय ने कहा कि ‘यह बहुत खास था। इतने क्लोज मैच में जीतने की एक अलग फीलिंग आती है। मैच जीतकर बहुत अच्छा लगा।’

इसके बाद उदय ने सचिन से पूछा तीन विकेट गिर गए थे तब आप बल्लेबाजी के लिए आए आपको कैसा लग रहा था। इसपर सचिन ने कह कि ‘माइंडसेट तो क्लियर था। उनलोग अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे विकेट से मदद मिल रही थी। हमें वहां पर समय निकालना था। उदय मुझसे बार-बार यही कह रहे थे कि हम यह कर सकते हैं बस हमें अंत तक खेलना है।’

वीडियो के अंत में उदय ने सचिन से उनके नाम के पीछे की कहानी पूछी जिसपर बल्लेबाज ने बताया कि ‘मेरे पापा भी अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। मेरे पापा को सचिन तेंदुलकर सर बहुत पसंद थे। उन्होंने मेरे पैदा होने के पहले ही मेरा नाम सचिन रख दिया था।’ उदय सहारन और सचिन दास का वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now