पाकिस्तानी बल्लेबाज स्कूल न जाने के लिए लगाता था प्याज से जुड़ा अनोखा 'तिकड़म', लाइव मैच में एंकर ने किया खुलासा 

Neeraj
शाहजेब पाकिस्तान की ओर से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे
शाहजेब पाकिस्तान की ओर से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे

मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका में ICC Under World Cup का 15वां संस्करण खेला जा रहा है, जो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भले ही पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया हो, लेकिन उनकी टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सभी का दिल जरूर जीता। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शाहजेब खान (Shahzaib Khan) भी उन्हीं में से एक हैं।

शाहजेब बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौकीन रहे हैं और इस वजह से उन्हें स्कूल जाना भी नहीं पसंद था। स्कूल जाने से बचने के लिए 18 वर्षीय ऑलराउंडर सोते समय अपने तकिये के नीचे प्याज रख कर सोते थे, जिससे प्याज की गर्मी से उनके शरीर का तापमान बढ़ जाता था। इसके बाद शाहजेब अपनी मम्मी को बुखार का बहाना बनाना कर स्कूल जाने से बच जाते थे और क्रिकेट खेलने पहुंच जाते थे।

यह खुलासा दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान मरीना इकबाल ने लाइव कमेंट्री के दौरान किया। इससे सुनने के बाद उनके साथ कमेंटेटर इयान बिशप भी हैरान रह गए थे।

इस वाकये का वीडियो आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया और कैप्शन में लिखा,

क्रिकेट खेलने के लिए हम जो चीजें करते हैं।

गौरतलब है कि शाहजेब का टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने छह मैचों में 52.80 की औसत से 264 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला।

हालाँकि, फाइनल मुकाबले में शाहजेब का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज 30 गेंदों में महज 4 रन बनाकर आउट हुए। इस मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों एक विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now