फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनके फैंस की संख्या लाखों में है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी इसमें शामिल है। विराट कोहली अपने खेल के साथ-साथ अपनी अपनी गजब की फिटनेस के लिए भी फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और आज वह कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुके हैं। अमेरिका टीम के बाएं हाथ के गेंदबाज नॉस्टुश केंजीगे (Nosthusha Kenjige) ने विराट कोहली से प्रेरणा लेते हुए, अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू किया था और आज उनकी फिटनेस देखने लायक है।
दरअसल, शनिवार को आईसीसी ने नॉस्टुश केंजीगे का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसमें वो अपनी बेहतरीन फिटनेस का पूरा श्रेय विराट कोहली को दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में उनसे पूछा गया कि आप किससे प्रेरित हुए थे? इसके जवाब नॉस्टुश ने बताया,
मुझे लगता है मैं विराट कोहली से इंस्पाइर हुआ था। जब 6-7 पहले उन्होंने खुद को शीशे में देखते हुए कहा था कि इस तरह की फिटनेस के साथ मैं ऊंचे स्तर तक क्रिकेट नहीं खेल सकता। मैंने खुद के ऊपर भी यही बात लागु की और 6-7 साल पहले अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया था। उसके बाद से मैंने अपनी खाने-पीने की आदतों में सुधार किया और अनुशासन को अपनाया। जब आप मेहनत करे हैं तो रिजल्ट खुद आपके सामने आने लगते हैं। आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपने खेल के स्तर को कितना ऊँचा कर लिया है और कोहली की कप्तानी में टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया था। भारतीय टीम ही नहीं बल्कि बाकी टीमों के खिलाड़ी भी उनसे प्रेरणा लेते हैं।
वहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो USA की टीम 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के अपने पहले मैच में 18 जून को यानी कल वेस्टइंडीज के साथ भिड़ेगी। इस चरण में USA कुल चार मुकाबले खेलेगी और नॉस्टुश केंजीगे को टीम के स्क्वाड में चुना गया है।