पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में हर दिन रनों का अम्बार देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ मैचों में पेशावर जाल्मी द्वारा बनाये गए 240 और 242 रनों का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस ने क्रमश: ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। आज फिर से एक और बड़ा कारनामा देखने को मिला है। मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच चल रहे मुकाबले में मुल्तान के युवा सलामी बल्लेबाज उस्मान खान (Usman Khan) ने 36 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ दिया है। पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास का यह सबसे तेज शतक है।
मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज राइली रूसो ने पिछले मुकाबले में 41 गेंदों पर शतक जमकर पीएसएल का सबसे तेज शतक जड़ा था, लेकिन यह रिकॉर्ड आज 27 वर्षीय बल्लेबाज उस्मान खान ने धाराशायी कर दिया है। उस्मान खान ने मात्र 36 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उस्मान खान ने 43 गेंदों पर 120 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। उस्मान खान ने राइली रूसो के 41 गेंदों के पीएसएल रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। आपको बता दें कि उस्मान खान इस पाकिस्तान सुपर लीग में अपना पहला मैच खेल रहे है और उन्होंने अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया।
पाकिस्तान सुपर लीग में तीन सबसे तेज शतकों की लिस्ट
पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड उस्मान खान ने अपने नाम कर लिया है। लेकिन उससे पहले कल हुए मैच में उनकी टीम के साथी बल्लेबाज राइली रूसो ने 41 गेंदों पर यह रिकॉर्ड कायम किया था। राइली रूसो ने इससे पहले 43 गेंदों पर एक बार पहले भी सबसे तेज शतक जड़ा था। साल 2020 में रूसो ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 43 गेंदों पर सेंचुरी लगाईं थी। आपको बता दें कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने भी 44 गेंदों पर शतक लगाया था।