महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन की शुरुआत आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच होने वाले मुकाबले से हुई, जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने परफॉर्म किया। उनके अलावा शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और कार्तिक आर्यन ने भी अपने डांस से दर्शकों का दिल जीता।
सेरेमनी की शुरुआत कार्तिक आर्यन के परफॉरमेंस से हुई। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्टेज पर धूम मचाई। इन दोनों के बाद टाइगर श्रॉफ फैंस को एंटरटेन करने पहुंचे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का समर्थन किया। टाइगर ने सबसे पहले अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंती के 'मेरे नाल तू विसल बजा' गाने पर डांस किया। उन्होंने वॉर फिल्म के गाने 'घुंघरू टूट गए' और 'जय-जय शिवशंकर' पर भी अपने डांस मूव्स दिखाए।
उनके बाद वरुण धवन ने स्टेज पर एंट्री ली और उन्होंने यूपी वॉरियर्स का सपोर्ट किया। डैशिंग एक्टर वरुण ने भेड़िया फिल्म के गाने 'तू मेरा कोई न होके भी कुछ लागे' पर सबसे पहले परफॉर्म किया। इसके बाद उन्होंने मैं तेरा हीरो फिल्म के लोकप्रिय गाने 'तेरा ध्यान किधर है' पर डांस किया। उन्होंने फिर इसी फिल्म के गाने 'सारी नाइट बेशर्मी...' पर परफॉर्म करके दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया। सबसे आखिर में वरुण ने अपनी सुपरहिट फिल स्ट्रीट डांसर 3 के गाने 'मुकाबला' पर परफॉर्म करके सबका दिल जीता।
गौरतलब है कि इस सीजन में कुल 22 मुकाबले खेले जायेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 मार्च को होगा। इस बार इन सभी मुकाबलों की मेजबानी बेंगलुरु और दिल्ली में बांटी गई है। पिछले सीजन में सभी मैच महाराष्ट्र के दो स्टेडियम में खेले गए थे। उस सीजन में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट शिकस्त देकर टाइटल जीता था।