वुमेंस आईपीएल (WPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का बयान सामने आया है। उनका मानना है कि एक भी आईपीएल (IPL 2023) टाइटल ना जीतने के कारण WPL में महिला टीम पर एक बड़ा दबाव और ज़िम्मेदारी थी और टूर्नामेंट का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ख़िलाफ हारने के बाद बैंगलोर की टीम ने अपना लय खो दिया।
बैंगलोर को टूर्नामेंट में लगातार पाँच मुक़ाबलों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन अंततः स्मृति मांधना और उनकी टीम को पिछले मुक़ाबले में यूपी वारीयर्स को उनकी पहली जीत मिली, 6 मुक़ाबले में मात्र 2 अंक के साथ अब बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए अपने बचे हुए मैच जीतने के अलावा दूसरे टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
स्पोर्ट्स 18 और जीयो सिनेमा के एक्स्पर्ट पैनल का हिस्सा बने प्रसाद ने न्यूज़18 क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत के दौरान बताया कि:
“ पुरुष टीम द्वारा एक भी बार आईपीएल ट्राफी ना जीत पाने का दबाव महिला टीम पर रहा और पहला मैच हारने के बाद वापसी करना मुश्किल रहा”
टीम की कप्तान स्मृति मांधना 3.4 करोड़ की रकम के साथ ऑक्शन में सबसे महँगी खिलाड़ी बनी थी पर उन्होंने ने भी अपने प्रदर्शन से टूर्नामेंट में अभी तक निराश किया और 6 मुक़ाबलों में मात्र 88 रन बना पायी हैं साथ ही उनकी बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी पर भी काफी प्रश्न उठे हैं।
मांधना के प्रदर्शन पर बात करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि:
“सबसे महंगी खिलाड़ी होने के अलावा स्मृति उस टीम के लिए खेल रही जिससे विराट कोहली , एबी डिवीलियर्स और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों ने खेला है इसीलिए उनपर शुरू से ही अतिरिक्त दबाव है।”उनकी कप्तानी भी कुछ खाश इसीलिए नजर नहीं आ रही क्योंकि उनके बल्ले से रन नही बन रहे और कभी आपके रन भले ना बन रहे हो पर अगर टीम जीत रही होती है तो कोई आप पर सवाल नही करता लेकिन यहाँ सबकुछ स्मृति मांधना के विपरीत जा रहा है।”
स्मृति मांधना का टूर्नामेंट में उच्चतम स्कोर 35 का रहा है और पिछले मैच में तो वह बिना खाता खोले आउट हो गयी थी।