भारत में आयोजित होने वाले एकदिवसीय विश्व कप (World Cup 2023) और पाकिस्तान में प्रस्तावित एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर हाल ही में कई बड़ी ख़बरें बाहर निकल कर आईं। एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक के बाद बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम को न भेजने की बड़ी बात बोली, जिसपर माहौल गर्मा गया है। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी इस बयान पर भड़क गए हैं और उन्होंने भी अपनी राय इस मुद्दे पर रखी है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान जावेद मियांदाद ने बीसीसीआई को लताड़ते हुए कहा कि, 'भारतीय टीम नर्क में जा सकती है यदि वह एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान में नहीं आती है। पाकिस्तान को भारत की जरूरत नहीं है।' जावेद मियांदाद के इस बयान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने चुटकी लेते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है। वेंकटेश प्रसाद ने एक लाइन में ही जावेद मियांदाद को मजेदार जवाब दिया, जिससे पाकिस्तान की किरकिरी हो गई है।जावेद मियांदाद के नर्क वाले बयान पर दिग्गज तेज गेंदबाज रहे प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'लेकिन वे नरक में जाने से ही तो इंकार कर रहे हैं।' यानी कि प्रसाद ने नर्क परोक्ष रूप से पाकिस्तान को बताया है। हालांकि उन्होंने पूर्ण रूप से पाकिस्तान नहीं लिखा लेकिन उनका इशारा इसी दिशा में था और जावेद मियांदाद की बोलती बंद करने का था। वेंकटेश प्रसाद के इस जवाब को क्रिकेट प्रेमी काफी पसंद कर रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ घटी उनकी पुरानी और मशहूर घटना को याद भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 1996 के दौरान वेंकटेश प्रसाद ने आमेर सोहेल को बोल्ड करके उन्हें मैदान पर करारा जवाब दिया था, जिसकी चर्चा आजतक दोनों देशों में लगातार होती रही है।Venkatesh Prasad@venkateshprasadBut they are refusing to go to hell :) twitter.com/Cricketracker/…CricTracker@CricketrackerFormer Pakistan captain Javed Miandad lashes out at BCCI for their stance of not playing in Pakistan.#CricTracker #JavedMiandad #AsiaCup2023306974261Former Pakistan captain Javed Miandad lashes out at BCCI for their stance of not playing in Pakistan.#CricTracker #JavedMiandad #AsiaCup2023 https://t.co/vgmiv5ToHbBut they are refusing to go to hell :) twitter.com/Cricketracker/…